Shorthand स्टेनो क्या है कैसे बने इसके विषय में पूरी जानकारी
दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमने (Shorthand) स्टेनो क्या होता है ,आशुलिपि को कैसे सीखें, इसके क्या फायदे है इसके बारे में बताया है। इस बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी होती है। यह हिंदी या अंग्रेजी भाषा का वह सांकेतिक माध्यम है जिसमें वक्त के द्वारा बोले गए शब्दों को एक साथ लिखा एवं पड़ा जा सके shorthand आशुलिपि कहते है इस भाषा का प्रयोग शब्दों को तीव्र गति से लिखने बहुत सहायक है इसका उपयोग हाईकोर्ट,पत्रकारिता, संसद एवं विधानमंडल, आदि जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है। शॉर्टहैंड का प्रयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जाता है इसलिए सरकारी नौकरी के लिए स्टेनो के पद पर अवश्य आवेदन करना चाहिए क्योंकि इस पद के लिए बहुत कम लोग अप्लाई करते है।
Shorthand आशुलिपि की परिभाषा
शॉर्टहैंड एक तरह का लिखने का तकनीक है जो शब्दों और वाक्यों को संक्षेप में लिखने की अनुमति देती है। यह लिखने की तकनीक विशेष रूप से विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों, साक्षात्कार, व्यावसायिक और आध्यात्मिक दस्तावेजों आदि के लिए उपयोगी होती है। इस तकनीक में शब्दों को ध्वनियों या वर्णों के आधार पर लिखा जाता है, जिससे लिखने की गति तेज होती है और लम्बे शब्दों और वाक्यों को संक्षिप्त रूप में लिखा जा सकता है, इससे आपको यह तो पता चल ही गया होगा की आशुलिपि क्या है और जानकारी के लिए नीचे देखें।
शॉर्टहैंड स्टेनोग्राफर का कोर्स- (shorthand course)
शॉर्टहैंड हिंदी में सीखना बहुत आसान हो सकता है। नीचे दिए गए सारांश में, मैं आपको हिंदी शॉर्टहैंड को सीखने के लिए कुछ सरल चरणों के बारे में बताऊंगा।
वर्ण और संयुक्त वर्ण सीखें- हिंदी शॉर्टहैंड में सबसे पहले आपको हिंदी वर्ण और संयुक्त वर्ण सीखने होंगे। इसे सीधे अक्षरों के साथ शुरू करें और फिर संयुक्त वर्णों का अभ्यास करें।
आधार बनाएं - शॉर्टहैंड में आधार बहुत महत्वपूर्ण है। आधार हमेशा लेखन में समान होना चाहिए ताकि आपके लिखे शब्दों को समझने में आसानी हो।
शब्द सीखें- शॉर्टहैंड में शब्दों के लिए विशेष लिखने के तरीके होते हैं। उदाहरण के लिए, शब्द "आदमी" के लिए शॉर्टहैंड "आ" का उपयोग किया जाता है। आपको अपनी लिखावट के अनुसार शब्दों को शॉर्टहैंड में लिखना सीखना होगा।
शॉर्टहैंड कहां और कैसे सीखें
शॉर्टहैंड स्टेनोग्राफर के कोर्स को आप प्राइवेट कोचिंग सेंटर या फिर राजकीय आईटीआई कॉलेज में जाकर सीख सकते है अगर आप सरकारी कॉलेज से सीख रहे हैं तब तो ठीक है आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है अगर आप प्राइवेट कम्प्यूटर सेंटर या कोचिंग सेंटर से सीखें तो यह पता कर ले की वह सीखने के बाद रजिस्ट्रेशन देते हैं या नहीं एक अच्छे स्टेनो बनने के लिए आपको बहुत प्रेक्टिस करनी होगी तभी आप एक अच्छे आशुलिपिक बन सकते है।
शॉर्टहैंड के शब्द
शॉर्टहैंड भाषा में स्वरों और व्यंजनो को ज्यामिंतीय प्रारूपों के रूप में लिखा जाता है आशुलिपि के शब्द सांकेतिक भाषा में होते है यह देखे में अजीब लगते है यह कुछ उर्दू भाषा की तरह प्रतीत होते है लेकिन उर्दू नहीं होते है इसमें बहुत से शब्द चिन्ह होते हैं जिन्हें याद रखना पड़ता है।
स्टेनोग्राफर कैसे बन सकते है
एक स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण चरणों को पूरा करना होगा। स्टेनोग्राफी एक कौशल है जो आपको शब्दों के स्पष्ट और त्वरित रूप से लेखन और समझने की क्षमता देता है।
स्टेनोग्राफी को सीखें- स्टेनोग्राफी को सीखने के लिए आप अपने निकटतम स्टेनोग्राफी कालेज में दाखिल हो सकते हैं। यदि आप एक ऑनलाइन कोर्स लेना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर कई विकल्प हैं। आपको अपने क्षेत्र में उपलब्ध आईटीआई कॉलेज की जांच करनी चाहिए जो स्टेनोग्राफी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
शोध करें- स्टेनोग्राफर के लिए कई नौकरियां उपलब्ध होती हैं। आपको अपने शहर या शहर के पास नौकरी की खोज करनी चाहिए जहाँ स्टेनोग्राफी की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन नौकरी पोर्टल भी एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। एक अच्छी नौकरी के लिए आपको अपनी अनुभव के आधार पर अपने आवेदन पत्र को तैयार करना होगा।
स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता
स्टेनोग्राफर बनने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है इसके बाद आप SSC stenographer grade C & D के लिए आवेदन कर सकते है पहले तो इसका CBT exam होता है इसमें reasoning, GK, GS, current affairs, or English आती है इसे पास करने के बाद आपका Skill test होता है जिसमें आपको 80WPM shorthand speed का डिक्टेशन बोला जायेगा जिसे 65 मिनट में आपको हिंदी में कम्प्यूटर पर टाइप करना होगा अगर आप Skill test English में सिलेक्ट करते है तो आपको 50 मिनट में transcription करना पड़ता है। Grede C के लिए आवेदन किया तो आपको 100 wpm का डिक्टेशन बोला जायेगा इस कार्य को करने के लिए आपके ज्यादा प्रेक्टिस करनी चाहिए तभी आप इसमें सफल हो पायेंगे।
सरकारी विभाग पद स्टेनोग्राफर
आशुलिपि के माध्यम से आप कई सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते है जो निम्न है
Crpf ASI steno
SSB ASI steno
CISF ASI steno
SSC stenographer grade C & D
Allhabad high court stenographer
Upsssc stenographer
Epfo stenographer
आदि विभागों में स्टेनोग्राफर के पद निकलते हैं।
हिंदी स्टेनो टाइपिंग
अगर आप सरकारी या प्राइवेट विभाग में स्टेनो की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको shorthand ke साथ साथ टाइपिंग आना भी अनिवार्य है टाइपिंग में स्पीड आना जरूरी है कम से कम 35wpm टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए तभी आप shorthand skill test को पास कर सकते हैं।
इसलिए टाइपिंग की प्रेक्टिस जरूर करें।
Shorthand books
Shorthand सीखें के लिए अलग अलग किताबें बनाई गई हैं अगर आप हिन्दी shorthand ko seekhna चाहते है, तो आप ऋषि प्रणाली शॉर्टहैंड बुक ले सकते है अगर आप English Shorthand सीखना चाहते है, तो आप Pitman Shorthand book को खरीद सकते हैं दोनों ही किताबें आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जायेंगी।
स्टेनोग्राफी सीखने में कितना समय लगता है।
स्टेनोग्राफी सीखने के लिए शुरू मे 4 से 5 महीने में आप 50WPM की गति से लिखने लगेंगे 80 WPM तक पहुंचते- पहुंचते आपको 12 से 14 महीने लग सकते हैं 150WPM तक पहुंचते - पहुंचते आपको 2 वर्ष का समय लग सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
Ask any questions about shorthand