शॉर्टहैंड वाक्यांश
ऐसा ही होता
इस ही होना चाहिए
इस तरह होना चाहिए
रहना चाहता है
जान लेना चाहिए कि
हम लोगों को चाहिए कि
बना देना चाहती है
छोटे-मोटे
भरण -पोषण
बात-चीत
एक से ही
घटा-बढ़ा (बढ़ी)
कहना सुनना
जबाब- तलब
हिन्दू -मुसलमान
हिंदी उर्दू
हिंदी- उर्दू-हिंदुस्तानी
हिंदी-साहित्य-सम्मेलन
मामूली तौर पर
जितने समय के लिए
किये जाने योग्य
होने या न होने से
जब चाहो तब
संदेह नहीं है
हो गए होते
कह सकता है
ऊपर कही गई
सारांश यह है
रहने वाले हैं
कहा जाता है
कहीं ऐसा न हो
थोड़े दिनों के बाद
कोई नहीं है
कोई आवश्यकता नहीं है
एक तो यह है कि
हो उठा न हो
जो कुछ किया है
कहा जा रहा था
जहाँ तक हो सके
मुझको यह कहना है
पहले ही कहा जा चुका है
जैसा पहले कहा जा चुका है
अब हमें मालूम हुआ है
तुमने समझ लिया है
तुमने देख लिया है
क्या तुम बता सकते हो
क्या तुम कह सकते हो
कुछ नहीं हो सकता
हो ही कैसे सकता है
बतला डेम चाहता हूँ
कह देना चाहता हूँ
हम नहीं कह सकते
सबसे बड़ी बात यह है कि
नहीं हो रहा है
जैसा पहले कहा गया था
मैं तो पहले ही कहता था
समर्थन करते हुए
उपस्थित करते हुए
जस की हम पहले कह चुके हैं
आवश्यकता नहीं मालूम होती
जरूरत नहीं मालूम होती
यह हो ही कैसे सकता है
अब कुछ समय तक
बड़े गौरव की बात है
हमारे लिए बड़े गौरव की बात है
हमारा यह प्रयोजन था
हमारा यह प्रयोजन है
हमारा यह प्रयोजन नहीं था
जैसा पहले कहा जा चुका है
जैसा की ऊपर कहा जा चुका है
सर्व सम्मति से पास हुआ
सर्व सम्मति से स्वीकृत हुआ
मैं इस इस प्रस्ताव का अनुमोदन करता हूँ
मई इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूँ
मैं आपका हृदय से स्वागत करता हूँ
मुझे यह निश्चित हो गया है
क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो
हमारी समझ में नहीं आता
कुछ समय के लिए ही सही
इस बात का ध्यान रखना चाहिए
यदि यह मान भी लिया जाय
परन्तु साथ ही यह भी कहा जा सकता है
मुझे यह सुनकर प्रसन्नता हुई है
मुझे जानकार प्रसन्नता हुई है
मुझे यह जानकर दुःख हुआ
मुझे यह सुनकर दुःख हुआ
सभापति महोदय तथा भ्रातृगण
जिंदगी और मौत का सवाल है
एक टिप्पणी भेजें
Ask any questions about shorthand