1.लोकल-सेल्फ-गवर्नमेन्ट-डिपार्टमेन्ट स्वायत्त-शासन -विभाग चेयरमैन वाइस- चेयरमैन
2.सभापति उप-सभापति नगर -प्रमुख
नगर-उप-प्रमुख
3.समर्थन अनुमोदन संशोधन
एक्जीक्यूटिव-आफिसर
4.सेनेटरी-इन्जीनियर वाटर-वर्क्स-इन्जीनियर मेयर
सेक्रेटरी
5.हॉउस-टैक्स वाटर-टैक्स हॉउस-एन्ड-वाटर-टैक्स
चुंगी
6.उम्मीदवार नागरिक प्रथक-निर्वाचन
संयुक्त-निर्वाचन
7.नगरपालिका नगरमहापालिका म्युनिसप्लति
म्युनिस्पल-बोर्ड
8.म्युनिस्पल-कमेटी म्युनिस्पल-इंजीनियर कारपोरेशन
डिस्ट्रिक्ट बोर्ड
9.नोटिफाइफ-एरिया इम्प्रूवमेन्ट- ट्रस्ट पोर्ट-ट्रस्ट
टाउन एरिया
10.सेनेटरी-इंस्पेक्टर टैक्स्ट- सुरिंटेंडेन्ट हेल्थ ऑफिसर
पब्लिक-वर्क्स-डिपार्टमेन्ट
अभ्यास
स्वायत्त शासन विभाग पर अभ्यास
राज्य की सरकारों ने नगर की स्व्यवस्था का भार नगर-पालिकाओं/ को नियमादि बनाकर सौंप-दिया है। इन्हें म्युनिस्पैलिटी अथवा/म्युनिस्पल-बोर्ड भी कहते -है। बड़े नगरों की नगरपालिकाओं को/ कारपोरेशन अथवा नगर-महापालिका भी कहते है। इसके सभापति को/या उप-सभापति और एक जूनियर-वाइस-चेयरमैन रहता-है। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव-आफिसर, सेनेटरी-इंजिनियर, सेनेटरी-इन्सलेक्टर, वाटर-वर्क्स-इंजीनियर, / टैक्स-सुपरिन्टेन्डे, हेल्थ-आफिसर इत्यादि सहयोगी कर्मचारी होते- है/ जो अपने-अपने विभाग का काम सुचारू रूप से करते हैं।/ सड़क, पार्क अथवा सरकारी मकानों की देख रेख अथवा निर्माण/ कार्य पी०डब्ल्यू०डी० विभाग के अंतर्गत होता है।
उत्तर-प्रदेशीय सरकार ने अपने यहाँ पाँच बड़े नगरों के /स्वायत्त-शासन की सुव्यवस्था का भार नगर - महापालिका या कारपोरेशन को / सौंप-दिया है। इस नगर-महापालिका के मुख्य को मेयर / या नगर - प्रमुख तथा सहायक को डिप्टी- मेयर या नगर उप प्रमुख कहते हैं। नगर महापालिका के कुछ मान्य सदस्य/ होते-हैं जिन्हें विशिष्ट सदस्य कहा जाता है। ये सदस्य/नगर प्रमुख की कार्य प्रणाली में हर-समय सहयोग प्रदान -/करते है । नगर पालिका अथवा नगर महापालिका के सदस्यों का/ चुनाव नगर की जनता द्वारा संयुक्त- निर्वाचन-प्रणाली के/,आधार पर होता है न कि विशेषाधिकार अथवा साम्प्रदायिक प्रणाली/ के आधार पर। इस सभा में समयानुसार सब प्रकार के/ प्रस्ताव समय-समय-पर पेश किये-जाते-हैं जो समर्थन, अनुमोदन तथा/ संशोधन के बाद पास कर - दिए-जाते-है। इनकी आमदनी/ का मुख्य जरिया चुंगी,टोल-टैक्स, हाउस था वाटर-टैक्स/इत्यादि -है। नगरपालिकाओं का मुख्य कार्य शहर के लिए/ जल,अस्पताल या चिकित्सालय,पार्क, मनोरंजन घर, वाचनालय तथा सफाई आदि/ की व्यवस्था करना -है । ये संस्थायें लोकल-सेल्फ-गवर्नमेन्ट-डिपार्टमेन्ट/ अथवा स्वायत्त शासन विभाग के अधीन होती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
Ask any questions about shorthand