शॉर्टहैंड संक्षिप्त- संकेत

संक्षिप्त- संकेत


1.मजबूत  मौजूद  मौजूदा  मातहत
2.दस्तखत  कहावत  नतीजा  तजर्बा
3.इत्तफाक  रोजनामचे  बिरादरी  ताईद तादाद
4.बाकायदा  बेकायदा  बदस्तूर  मुलाकात
5.मुल्क  फरमाबरदारी बिला-वजह  अदीमुल फुरसत
6.बदेहतियात  कामयाब  दरियाफद कवायद
8. कम-अक्ली  लापरवाही हरकत ढकोसलेबादी


अभ्यास
उर्दू भाषा के संक्षिप्त संकेतों पर अभ्यास



एक बहादुर सिपहसालार किसी ताकतवर के मुकाबले में भी कामयाबी/को हासिल -ही-करता-है। वः अपने मंजिल- मकसूद पर /पहुंचने के लिए बड़ी एहतियाती के साथ मुस्तकिल कदमों को/उठाता हुआ बढ़ता-है ।यह बड़े मसक्कत का काम है ।/ इसमें अगर उसने जरा भी लापरवाही ,कमअक्ली, खुदगर्जी दिखलाई/ या धकोलेबाजी को पास आने दिया की बस फिर /वह     इम्तहान में नाकामयाब हुआ।
 हर -एक पुरअसर/ हाकिम का यह फर्ज है कि वह तक्लीफजड़ों की तकलीफों को/दूर करने-की तरफ काफी तवज्जह दे, बाकायदे फार्माबदारी/ के-लिए अपने मददगारों को इनाम-इकराम बाँटे, और बेवजह होशियार मातहतों को तंग न करें। ऐसा-करने-से उनके/ मातहत भी रोजमर्रा के कामों को हरदम बांसानी लियाकत के /साथ पूरा-करेंगे और अपने अफसर के हुक्म के मुताबिक/ही रोजनामचे को भर -कर दस्तखत करेंगे। तजरबा यह बतलाता है कि मातहतों के काम के लिए जहाँ-तक-हो /- सके बिरादरी के लोगों को इत्तफाक से भी मुकर्रर न-करे, न उन्हें नजदीक ही आने दें, क्योंकि वे अपनी/बेकायदा हरकतों से मुल्क के इंतजाम में रोड़े ही अटकावेगें,/जिसका नतीजा यह-होता-है कि मुल्क में बदइन्तजामी- फैलती है,/और कोई काम ठीक तरह से नहीं होने पाता।

Post a Comment

Ask any questions about shorthand

और नया पुराने